चिंकारा केस के 8 अजीबो-गरीब फैक्ट्स:
1. इस केस का सबसे महत्वपूर्ण गवाह सलमान की जिप्सी का ड्राइवर हरीश दुलानी एक बयान देने के बाद गायब हो गया. 17 सालों से उसका कोई अता-पता नहीं.
2. पुलिस ने लोगों की शिकायत के बावजूद FIR नहीं दर्ज की. अखबार में खबर आने के बाद करना पड़ा.
3. इस केस की रिपोर्ट में Deer को Dear लिखा गया था. कहते हैं कि ये मजाक-मजाक में ही किया गया था.
4. फिर रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि हिरन की मौत ‘बहुत ज्यादा खाने’ से हो गई थी.
5. बाद में ये भी कहा गया कि चिंकारा ‘ऊंचा कूदने’ से मर गया था.
6. सलमान के साथ तीन हीरोइनें तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे भी थीं. सैफ अली खान, यशपाल और सतीश शाह भी थे. सलमान के अलावा बाकी सब को छोड़ दिया गया. जब पका मीट सबने खाया, तो बाकी बेक़सूर कैसे हुए?
7. बिश्नोई समाज के लोगों के बयान का कोई आधार ही नहीं ‘पाया गया’. ये समझ नहीं आया कि जिन लोगों ने जिप्सी को देखा था, उनके बयान का क्या हुआ.
8. ठीक है कि जिप्सी में मिले छर्रे सलमान की बन्दूक के नहीं हैं. तो फिर किसके हैं? किसने रख दिए थे जिप्सी में छर्रे?
एक बच्चा अपनी माँ से बोला –“मम्मी,कोई कहानी सुनाओ ना ”?
जवाब देंहटाएं.
मम्मी – “बेटा,मुझे तो कोई कहानी याद नहीं । अभी तुम्हारे पापा घर आयेंगे, तब मैं पूछूँगी कि इतने लेट कैसे हुए
...,फिर तुम देखना वो कितनी कहानियाँ सुनाते हैं …...
पत्नी :
जवाब देंहटाएं"मेरे लिए सिर्फ इतना करो,
जाओ, जाकर शेर का शिकार करो।
मुझे शेर की खाल अपने ड्रॉइंगरूम में लगानी है।"
पति :
"अरे, ये कैसे संभव है?
कोई दूसरा आसान-सा काम बताओ।"
पत्नी :
"ठीक है, अपने whatsapp के सारे मैसेज दिखाओ।"
पति :
"शेर पट्टेदार चाहिए या सफ़ेद...???"